14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस विधायक सुदीप्त राय की बेटी पहुंची इडी कार्यालय

शिल्पा बसु राय ने कहा- इडी अधिकारियों को कुछ दस्तावेज देने आयी थी

शिल्पा बसु राय ने कहा- इडी अधिकारियों को कुछ दस्तावेज देने आयी थी कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में वित्तीय अनियमितता से जुड़े धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने गुरुवार को श्रीरामपुर के विधायक व तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप्त राय से सॉल्टलेक के सीजीओ काॅम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में करीब आठ घंटों तक पूछताछ की थी. उनसे जांच में मिले तथ्यों व जब्त दस्तावेजों को लेकर जिरह की गयी. इसके एक दिन बाद यानी शुक्रवार को तृणमूल विधायक की बेटी शिल्पा बसु राय इडी कार्यालय में हाजिर हुईं. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने कुछ दस्तावेज मांगे थे. वह, उन्हें देने इडी कार्यालय आयी थीं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस दिन उनके पिता को इडी ने नहीं तलब किया था. बताया जा रहा है कि राय के आवास से तीन मोबाइल फोन जब्त किये गये थे. उससे मिली जानकारी को लेकर तृणमूल नेता से सवाल किये गये थे. हालांकि, जांच के बाबत इडी की ओर से इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है. इडी अधिकारियों ने अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में गत मंगलवार को ही विधायक राय के आवासों व उनके नर्सिंग होम समेत छह जगहों पर छापेमारी की थी. राय के हुगली के दादपुर के दांड़पुर गांव स्थित आवासन के अलावा उत्तर कोलकाता के सिंथी स्थित आवास और नर्सिंग होम में अभियान चलाया गया था. इस दौरान भारी परिमाण में दस्तावेज जब्त किये गये. साथ ही कुछ डिजिटल उपकरण भी जब्त किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें