सुह्रीता पाल ने बारासात कॉलेज के प्रिंसिपल का पदभार संभाला

विरोध के बावजूद सुह्रीता पाल ने बारासात मेडिकल कॉलेज की प्रिसिंपल का पद संभाल लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 1:18 AM

गुरुवार को विरोध के कारण वह नहीं कर पायी ज्वाइन संवाददाता, कोलकाता. विरोध के बावजूद सुह्रीता पाल ने बारासात मेडिकल कॉलेज की प्रिसिंपल का पद संभाल लिया. संदीप घोष के इस्तीफे के बाद उन्हें हाल ही में आरजी कर मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल बनाया गया था. बाद में उनका भी तबादला बारासात मेडिकल कॉलेज में किया गया. गुरुवार को विरोध के कारण वह ज्वाइन नहीं कर पायी थीं. शुक्रवार को भी जब वह पहुंचीं, तो गौ-बैक के नारे लगाये गये. जब वह मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट से अपने वाहन से निकल रही थीं, उस समय भी आंदोलनकारी वहां खड़ा होकर विरोध कर रहे थे. आंदोलनकारियों ने कहा कि वह आरजी कर अस्पताल में अपने दायित्व का पालन नहीं कर पायी है. यहां उन्हें, वे लोग नहीं चाहते हैं. दूसरी ओर, आरजी कर अस्पताल के चेस्ट विभाग के प्रमुख डॉ अरुनाभ दत्त चौधरी का तबादला मालदा मेडिकल कॉलेज में कर दिया गया था. गुरुवार को वह अपने कार्य में योगदान नहीं कर पाये थे. मालदा मेडिकल कॉलेज में आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों का साफ कहना था कि आरजी कर अस्पताल से तबादला होकर आए डॉक्टर को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version