कोलकाता. उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में एक व्यक्ति ने अपने पांच साल के बेटे और पत्नी की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतकों की पहचान श्यामल राय, उसकी पत्नी पिंकी राय और बेटे पिंटू राय के रूप में हुई है. यह घटना गुरुवार को उत्तर समरनगर के बउबाजार इलाके की है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार कर्ज का दबाव सहन न कर पाने के चलते श्यामल राय ने यह कदम उठाया है. मृतक पिंकी के पिता ने बताया कि बुधवार रात को उन्होंने बेटी और दामाद को फोन किया गया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसके बाद वे सुबह दामाद के घर पहुंचे. घर बंद होने के कारण जब वे खिड़की से अंदर देखा तो उनका दामाद श्यामल राय फंदे से लटक रहा था और उनकी बेटी और नाती बिस्तर में खून से लथपथ अवस्था में पड़े थे. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. खबर मिलते ही भक्तिनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है