शोभाबाजार मेट्रो स्टेशन पर आत्महत्या की कोशिश
35 मिनट सेवा बाधित
35 मिनट सेवा बाधित कोलकाता. रविवार को फिर से मेट्रो लाइन पर कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया गया. इस बार यह कोशिश शोभाबाजार मेट्रो स्टेशन पर की गयी. घटना के कारण रविवार को ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष) पर मेट्रो सेवाएं बाधित रहीं. मालूम हो कि रविवार की शाम चार बजे एक शख्स ने शोभाबाजार मेट्रो स्टेशन की डाउन लाइन पर कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना के बाद करीब 35 मिनट तक मेट्रो सेवा दमदम से सेंट्रल के बीच बंद रही. मेट्रो रेल सूत्रों के मुताबिक रविवार शाम 4.10 बजे शोभाबाजार स्टेशन पर आत्महत्या की कोशिश हुई. घटना के तुरंत बाद मेट्रोकर्मियों ने स्टेशन की तीसरी लाइन की बिजली काट दी गयी, जिससे डाउन लाइन यानी दक्षिणेश्वर-कवि सुभाष मुखी लाइन पर मेट्रो सेवाएं बाधित हो गयीं. अप लाइन में सेवा जारी रही. डाउन लाइन में 35 मिनट तक राहत कार्य के बाद धीरे-धीरे सेवा सामान्य हो गयी. उल्लेखनीय है कि 14 अक्टूबर को भी शोभाबाजार स्टेशन पर ही एक शख्स मेट्रो के सामने कूद गया था. आठ नवंबर को भी ऐसी ही घटना शोभाबाजार स्टेशन पर हुई थी. आत्महत्या की इन घटनाओं को रोकने के लिए कालीघाट स्टेशन के डाउन प्लेटफॉर्म पर कुछ रेलिंग भी लगायी गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है