मोबाइल चोरी की आरोपी गृहिणी ने अवसाद में की खुदकुशी
शादी समारोह में एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी हो गया. जांच करते हुए पुलिस ने उक्त मोबाइल को शादी समारोह में गयी एक गृहिणी के पास से बरामद किया था
चोरी हुआ मोबाइल उसके पास से बरामद हुआ था
हाबरा. शादी समारोह में एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी हो गया. जांच करते हुए पुलिस ने उक्त मोबाइल को शादी समारोह में गयी एक गृहिणी के पास से बरामद किया था. इस ग्लानि को सहन नहीं कर पाने के कारण गृहिणी ने फंदे से लटक कर जान दे दी. उत्तर 24 परगना के हाबरा थाना के आनोखोला गांव में अपने आवास पर महिला ने खुदकुशी कर ली. मृत महिला का नाम कविता वैद्य (40) है. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले एक वैवाहिक कार्यक्रम में एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी हो गया था. व्यक्ति ने हाबरा थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी. जांच के दौरान पुलिस ने कविता के पास से उक्त मोबाइल को बरामद किया. कविता के परिजनों का कहना है कि इसके बाद से वह मानसिक रूप से काफी टूट गयी थी. उसने खुद को घर में बंद कर लिया था. शुक्रवार सुबह फंदे से लटकता हुआ उसका शव बरामद किया गया. घर के लोगों का कहना है कि अवसाद के कारण ही उसने खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने स्वत: मामला दर्ज मामले की जांच शुरू की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
