13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार्ज गठन के दिन कोर्ट में मौजूद रहेंगे सुजय कृष्ण

जज ने कहा कि उन्हें शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले के सभी आरोपियों की तरह 18 दिसंबर को कोर्ट में पेश होना होगा.

कोलकाता. शिक्षक नियुक्ति में भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के हाथों गिरफ्तार सुजय कृष्ण भद्र उर्फ कालीघाटेर काकू की सोमवार को प्रेसीडेंसी जेल अस्पताल से वर्चुअल इडी कोर्ट में पेशी हुई. न्यायाधीश ने उसकी शारीरिक समस्या के बारे में जानना चाहा. जज ने कहा कि उन्हें शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले के सभी आरोपियों की तरह 18 दिसंबर को कोर्ट में पेश होना होगा. इसके जवाब में सुजय कृष्ण भद्र ने कहा कि हाल ही में उनके पैर की नसों की सर्जरी हुई है. तब से खड़े होने पर उसके पैर कांपने लगते हैं. इससे चलने-फिरने में दिक्कत होती है. सीने में घबराहट भी होने लगी है. उन्होंने कुछ दिन पहले डायरिया होने की भी जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि जेल अस्पताल में शारीरिक स्थिति में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिस्तर पर लेटने से पीठ में दर्द हो रहा है. वास्तव में अदालत में पेशी के दौरान जाना चाहता हूं. जज ने सुजय कृष्ण भद्र के स्वस्थ होने की कामना की. इसके बाद उन्होंने कालीघाटेर काकू के डॉक्टर से भी बात की. इधर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में आरोप तय करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कोर्ट ने इडी को अगले 24 घंटे के भीतर इस मामले से जुड़े सारे दस्तावेज अदालत में जमा करने का निर्देश दिया है. वह विषय भी सोमवार को वर्चुअल सुनवाई में आया. जज ने कहा कि 18 दिसंबर को पार्थ चटर्जी, अयन शील जैसे शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार में शामिल आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होना होगा. कालीघाटेर काकू ने न्यायाधीश से कहा कि वह उस दिन अदालत में अवश्य पेश होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें