कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि तृणमूल सरकार के शासनकाल में बच्चियां, किशोरी, नाबालिग से लेकर महिलाएं तक कोई भी सुरक्षित नहीं है. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि अगर कोई पीड़ित घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने जाता है, तो पुलिस उसकी नहीं सुन रही. गुरुवार को मजूमदार ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम ममता बनर्जी आप कब तक सच को छिपाती रहेंगी? कुलतली में नौ साल की बच्ची की हत्या के भयावह मामले में आपकी पुलिस ने पीड़ित परिवार की एफआइआर तक दर्ज करने से इंकार कर दिया था. स्थानीय लोगों के लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने ना चाहते हुए भी आखिरकार शिकायत स्वीकार की, इसमें भी पुलिस ने जानबूझकर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज नहीं किया. साथ ही अपराध के सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास भी किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अत्याचार को छिपाने के आपके सारे प्रयास विफल हो गये हैं! क्योंकि बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. क्या आप अभी भी दावा कर सकती हैं कि आपका प्रशासन पारदर्शी है?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है