सुकांत ने तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी पर कसा तंज
भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी आग उगलने में कोई कसर नहीं छोड़ते.
कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी आग उगलने में कोई कसर नहीं छोड़ते. जब भी मौका मिलता है, वह भाजपा के खिलाफ तीखी टिप्पणी करते हैं. इसी बीच, शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कल्याण बनर्जी की एक तस्वीर पोस्ट कर उन पर तंज कसा है. उस तस्वीर में तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, प्रभात खबर इस तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि सुनने में आ रहा है कि जब से श्रीरामपुर से तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ तस्वीर सामने आयी है, तब से तृणमूल कांग्रेस पार्टी के आला नेता उनसे बहुत नाराज हैं. श्री मजूमदार ने कहा कि उनके आज के बयान से यह स्पष्ट हो गया कि वह अपनी ही पार्टी में कितने हाशिये पर हैं. उन्होंने आगे लिखा कि कल्याण बनर्जी द्वारा शुक्रवार को मेरे बारे में की गयी टिप्पणी उस गहन दबाव का प्रकटीकरण है, जो उन पर है. वक्फ के दबाव में उन्हें संसदीय बोर्ड की बैठक में लड़ना पड़ता है, मंच पर फिरहाद हकीम के साथ सांप्रदायिक भाषण देना पड़ता है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को कल्याण बनर्जी ने भाजपा सांसद व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार पर आरोप लगाया था कि वह बांग्लादेशी घुसपैठियों को बंगाल में प्रवेश करा रहे हैं. उनके इस बयान पर सुकांत मजूमदार ने यह तंज कसा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है