रेव पार्टियों के लिए लाये गये ड्रग्स के साथ सप्लायर अरेस्ट
पंचशायर थाने की पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर किया गिरफ्तार
पंचशायर थाने की पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर किया गिरफ्तार आरोपियों के पास से एमडीएमए ड्रग्स के साथ गांजा व कोकीन जब्त कोलकाता. कोलकाता पुलिस एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर पंचशायर थानाक्षेत्र स्थित नयाबाद इलाके से बड़े पैमाने पर ड्रग्स के साथ एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम मोहम्मद परवेज खान उर्फ मिक्की (27) हैं. उसके पास से 13.50 ग्राम हाई क्वालिटी एमडीएमए ड्रग्स, लो क्वावालिटी 1.64 ग्राम एमडीएमए, 5.610 ग्राम कोकीन के अलावा करीब एक किलोग्राम ग्राम गांजा जब्त किया गया. उसे पंचशायर थानाक्षेत्र के सुकांत रोड स्थित एक बहुमंजिली इमारत की 10वीं मंजिल स्थित फ्लैट से दबोचा गया. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि ठंड के समय में महानगर में गुप्त तरीके से आयोजित रेव पार्टियों में वह ड्रग्स की सप्लाई करता था. इनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है