Supreme Court : आरजी कर अस्पताल मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Supreme Court : आरजी कर अस्पताल कांड के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों के आमरण अनशन की स्थिति बहुत चिंताजनक है और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश को इस मुद्दे को भी गंभीरता से लेने का आग्रह किया है.

By Shinki Singh | October 15, 2024 12:46 PM

Supreme Court : आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले की आज को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआइ द्वारा मामले की जांच पर स्टेटस रिपोर्ट पेश की जायेगी. वहीं, राज्य सरकार भी सुप्रीम कोर्ट में मामले में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.इसी बीच, जूनियर चिकित्सकों की ओर से मामले की पैरवी कर रहीं वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने कहा कि आरजी कर अस्पताल कांड के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों के आमरण अनशन की स्थिति बहुत चिंताजनक है और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश को इस मुद्दे को भी गंभीरता से लेने का आग्रह किया है.

30 सितंबर को हुई थी आखिरी सुनवाई

इसे लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ को याचिका सौंपी है. मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने 30 सितंबर को आखिरी सुनवाई के दिन ही अगली सुनवाई 15 अक्टूबर मंगलवार को तय की है. गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से जानना चाहा था कि आरजी कर अस्पताल कांड की जांच प्रक्रिया कितनी आगे बढ़ी है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सीबीआइ से ‘स्टेटस रिपोर्ट’ तलब किया है, साथ ही प्रधान न्यायाधीश ने सीबीआइ को जांच के दायरे में आये लोगों के नामों की सूची अदालत को सौंपने का भी निर्देश दिया है.

Also Read : Kolkata Doctor Murder : जूनियर चिकित्सकों की भूख हड़ताल 11वें दिन भी जारी

Next Article

Exit mobile version