बांग्लार बाड़ी का लगभग डेढ़ लाख मकानों का सर्वे पूरा

जिलाधिकारी मुक्ता आर्या के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त बांग्लार बाड़ी योजना के अंतर्गत घर निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 2:01 AM
an image

प्रतिनिधि, हुगली

जिलाधिकारी मुक्ता आर्या के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त बांग्लार बाड़ी योजना के अंतर्गत घर निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है. यह सर्वेक्षण हुगली जिले के सभी 18 ब्लॉकों में 21 अक्तूबर से शुरू हुआ है, और पुनः सत्यापन 12 नवंबर तक किया जायेगा. अब तक हुगली जिले में 847 सर्वेक्षण टीमों ने 1,32,576 (81%) परिवारों का सर्वेक्षण कर लिया है.

इस कार्य के लिए 57 सुपर चेकिंग अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है. मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों, जिनमें एडीएम (जिला परिषद) अदिति चौधरी, एडीएम स्तर के अधिकारी, एसडीओ, कार्यकारी मजिस्ट्रेट, डीएमडीसीएस, बीडीओ, और जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी द्वारा कैंप मोड में लाभार्थियों के आवासों का सुपर चेकिंग या क्रॉस वेरिफिकेशन किया गया. इस प्रक्रिया के तहत 2000 से अधिक मामलों का पुनः परीक्षण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version