ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत एक लाख घरों का सर्वेक्षण हुआ पूरा

ग्रामीण आवास निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित वित्तीय सहायता योजना के तहत हुगली जिले के 18 ब्लॉकों में घरों के निर्माण के लिए सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 2:09 AM
an image

हुगली. ग्रामीण आवास निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित वित्तीय सहायता योजना के तहत हुगली जिले के 18 ब्लॉकों में घरों के निर्माण के लिए सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया. जिले में कुल 847 सर्वेक्षण टीमें इस कार्य में जुटी हुई हैं, जिनमें सभी स्थायी सरकारी कर्मचारी शामिल थे. अब तक 96,963 घरों (54%) का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है.

आज जिलाधिकारी मुक्ता आर्या एवं हुगली जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा की उपस्थिति में सभी बीडीओ पंचायत के सभापति एवं पंचायत समिति के कर्माध्यक्षों के साथ ग्रामीण आवास संबंधित मुद्दों पर समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी एडीएम, एसडीओ, डीएमडीसी, कार्यकारी मजिस्ट्रेट्स को सुपरचेकिंग प्रक्रिया के मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के बारे में विस्तार से समझाया गया. इसके साथ ही उन्हें ऐप का प्रदर्शन भी दिखाया गया और संवेदनशीलता की जानकारी दी गयी. सर्वेक्षण के बाद सुपरचेकिंग या क्रॉस वेरिफिकेशन का कार्य एक नवंबर से शुरू होगा. इस दौरान 12,000 से अधिक मामलों की दोबारा जांच की जायेगी, जिसमें कुछ मामलों की स्वतंत्र जांच पुलिस अधिकारी करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version