मेयर के कमरे के बाहर घूम रहा संदिग्ध हिरासत में
संदिग्ध व्यक्ति का नाम रफीकुल इस्लाम विश्वास (29) है. वह खुद को नदिया के चापड़ा का रहने वाला बता रहा है.
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम (केएमसी) मुख्यालय में मेयर फिरहाद हकीम के दफ्तर के आसपास संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए एक युवक को न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने हिरासत में लिया है. संदिग्ध व्यक्ति का नाम रफीकुल इस्लाम विश्वास (29) है. वह खुद को नदिया के चापड़ा का रहने वाला बता रहा है. उसके पास से भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड के साथ कुल तीन कागजात बरामद किये गये हैं. पुलिस सूत्र बताते हैं कि उन्हें जानकारी मिली कि सोमवार दोपहर केएमसी मुख्यालय की पहली मंजिल पर स्थित मेयर फिरहाद हकीम के कार्यालय के बाहर एक संदिग्ध युवक घूम रहा है. खबर मिलते ही न्यू मार्केट थाने की पुलिस वहां पहुंची और युवक की तलाशी ली. उसके पास से बरामद तीनों दस्तावेजों में कई विसंगतियां पायी गयीं, जिसके कारण उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक लगातार अपना बयान बदल रहा है. उन्हें संदेह है कि वह युवक बांग्लादेश का निवासी हो सकता है. उसके पास से बरामद कागजातों की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है