आरजी कर की महिला डॉक्टर के शव के पोस्टमार्टम में लापरवाही का संदेह

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर कई तरह के आरोप लगे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 1:46 AM
an image

आगे व पीछे करायी गयी 10 रिपोर्ट सीबीआइ ने मांगी

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर कई तरह के आरोप लगे हैं.

पोस्टमार्टम में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगा था. मामले की जांच में सीबीआइ ने अस्पताल अधीक्षक से पोस्टमार्टम की गुणवत्ता जांचने के लिए मृत चिकित्सक के पोस्टमार्टम होने से आगे व पीछे के 10 और शवों की रिपोर्ट मांगी. बताया जा रहा है कि नौ अगस्त को युवा डॉक्टर का शव बरामद किया गया था. कथित तौर पर देर रात अस्पताल के सेमिनार हॉल में उसके साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गयी. शव का पोस्टमार्टम आरजी कर अस्पताल में किया गया.

इस दौरान कुछ लोगों ने पोस्टमार्टम में लापरवाही के आरोप भी लगाये थे. लेकिन उसके बाद भी कई बार जांच के लिए रिपोर्ट सेंट्रल फोरेंसिक लेबोरेटरी को भेजी जा चुकी है. विभिन्न सैंपल भी भेजे गये हैं, लेकिन विवाद नहीं रुका. इस बार उन सभी आरोपों की जांच की पहल सीबीआइ ने की है. केंद्रीय जांच दल ने आरजी द्वारा पोस्टमार्टम की गुणवत्ता की जांच के लिए पीड़िता की मौत से पहले और बाद के 10 शवों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की मांगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version