जोड़ाबागान : बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, फर्श पर बिखरा पड़ा था खून
उत्तर कोलकाता के जोड़ाबागान इलाके में एक मकान के कमरे में बुजुर्ग व्यक्ति लहूलुहान हालत में मृत मिला. फर्श पर चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था.
लालबाजार की होमीसाइड शाखा ने सेन लेन में हुई घटना की जांच शुरू की
संवाददाता, कोलकाताउत्तर कोलकाता के जोड़ाबागान इलाके में एक मकान के कमरे में बुजुर्ग व्यक्ति लहूलुहान हालत में मृत मिला. फर्श पर चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था. घटना सेन लेन में सुबह लगभग 7.30 बजे की है. मृतक की पहचान 58 वर्षीय अभिजीत बनर्जी के रूप में हुई है. खबर पाकर जोड़ाबागान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, कोलकाता पुलिस के मुख्यालय लालबाजार से पुलिस टीम मौके पर पहुंची. खोजी कुत्ते को भी घटनास्थल पर लाया गया. क्या अभिजीत बनर्जी की हत्या हुई है, या कोई और मामला है, इसकी जांच की जा रही है.पुलिस को जांच में पता चला है कि अभिजीत बनर्जी पेशे से बीमा कंपनी के एजेंट थे. वह सेन लेन में स्थित पांच मंजिले मकान में चौथी मंजिल पर कमरे में अकेले रहते थे. उनकी बड़ी बहन उसी मकान के नीचे के फ्लोर में रहती हैं. रोजाना बहन के घर से अभिजीत बनर्जी के लिए सुबह चाय भेजी जाती थी. गुरुवार सुबह भी उनके लिए चाय भेजी गयी. मुुख्य दरवाजा बंद होने के कारण पिछले गेट का ताला खोलकर कमरे के भीतर प्रवेश करने पर अभिजीत फर्श पर लहूलुहान हालत में पड़े मिले. फर्श पर चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था. इस घटना के बाद इलाके में लोग दहशत में आ गये. पुलिस को इसकी खबर दी गयी.
अभिजीत की मौत कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. बताया जा रहा है कि अभिजीत बनर्जी की हत्या की गयी या उनकी मौत के पीछे कोई और कारण था, इसे लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. दरवाजा बंद होने के बावजूद हमलावर कमरे में कैसे दाखिल हुआ? क्या घटना में कोई परिचित शामिल है? पुलिस ने अभिजीत बनर्जी की मौत से जुड़े रहस्य से परदा हटाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद लेकर जांच शुरू कर दी है.मकान में रहने वाले अन्य लोगों के साथ ही अभिजीत बनर्जी की बहन से भी पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है