Suvendu Adhikari : शुभेंदु अधिकारी ने महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या मामले को लेकर किया बड़ा खुलासा..

Suvendu Adhikari : शुभेंदु अधिकारी ने कहा,सीबीआई को शिकंजा कसना चाहिए और संदीप घोष, डॉ. एसपी दास और विनीत गोयल हिरासत में लेना चाहिए.

By Shinki Singh | August 14, 2024 1:38 PM

Suvendu Adhikari : पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari ) ने अन्य भाजपा विधायकों के साथ आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले के खिलाफ राज्य विधानसभा पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान शुभेंदु अधिकारी ने कहा,सीबीआई को शिकंजा कसना चाहिए और संदीप घोष, डॉ. एसपी दास और विनीत गोयल हिरासत में लेना चाहिए.आरजी कर में घटना वाली रात की सुबह डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन सुशांत राय और डॉ. अभीक डे वहां क्यों गए थे? सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने लिए गए थे? सीबीआई को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. हम मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगते हैं. हम विधानसभा के गेट पर धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे, शाम में हमारी रैली है.

कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल से भी सीबीआई को करनी चाहिये पूछताछ

नंदीग्राम से विधायक श्री अधिकारी ने कहा कि हम कलकत्ता उच्च न्यायालय से अनुरोध करेंगे कि वह कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्राचार्य व अधीक्षक को समन जारी करे तथा उन्हें जांच के दायरे में लाये. श्री अधिकारी ने कहा कि घटना को जान बूझकर आत्महत्या बताया गया और आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस ने अब तक हत्या का मामला दर्ज ही नहीं किया. यह दर्शाता है कि पुलिस की जांच किस ओर जा रही है.श्री अधिकारी ने कहा कि इस घटना से बंगाल का सिर पूरे देश में झुक गया है, इसलिए यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं. उन्होंने कहा कि अगर छात्र इस घटना के खिलाफ नबान्न अभियान चलाते हैं, तो वह बिना किसी राजनीतिक झंडे के इस आंदोलन में शामिल होंगे.

आरजी कर मामले में शुभेंदु अधिकारी ने की सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग

Next Article

Exit mobile version