Suvendu Adhikari : शुभेंदु अधिकारी ने कहा, विधानसभा में मुझ पर हुआ हमला

Suvendu Adhikari : अगर किसी बीजेपी विधायक पर हमला होता है तो इसकी जिम्मेदारी स्पीकर की होती है. बुधवार की घटना को लेकर भाजपा संसदीय दल की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को भी पत्र भेजा जायेगा.

By Shinki Singh | July 24, 2024 6:27 PM

Suvendu Adhikari : बीजेपी के संसदीय दल ने महिला हिंसा पर विधानसभा में चर्चा की मांग उठाई. लेकिन इस पर मंजूरी नहीं मिलने पर बीजेपी विधायकों ने विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के नेतृत्व में वॉकआउट कर दिया. उस वक्त विधानसभा के हॉल में तृणमूल विधायक तपन चट्टोपाध्याय की शुभेंदु अधिकारी से तीखी नोक-झोंक हो गई. विपक्षी दल के नेता ने दावा किया कि उस बयानबाजी प्रकरण के दौरान उनके साथ धक्का – मुक्की की गई. उन्होंने दावा किया कि उन्हें विधानसभा के अंदर और बाहर आने पर भी उनके खिलाफ बयानबाजी की गई.

विधानसभा में मुझ पर हुआ हमला : शुभेंदु अधिकारी

शुभेंदु अधिकारी ने कहा विधानसभा में मुझ पर हमला हुआ है. अगर किसी बीजेपी विधायक पर हमला होता है तो इसकी जिम्मेदारी स्पीकर की होती है. बुधवार की घटना को लेकर भाजपा संसदीय दल की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को भी पत्र भेजा जायेगा. विधानसभा सूत्रों के मुताबिक, जब वह विधायक के इलाके में गए तो विपक्ष के नेता ने उन पर ‘चोर’ कहकर हमला किया. हालांकि, जब इस बारे में तृणमूल विधायक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि शुभेंदु अधिकारी ने उनकी बेटी के माध्ममिक के अंकों के बारे में क्यों बात किया. मैंन उन्हें मारा नहीं है सीसीटीवी कैमरे में देख सकते है कि आखिरकार घटना क्या घटी थी.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी से मुलाकात को लेकर कह दी बड़ी बात..

शुभेंदु अधिकारी ने बंद्योपाध्याय को लिखा पत्र

शुभेंदु अधिकारी ने बंद्योपाध्याय को लिखे पत्र में कहा, मैं यह बताना चाहता हूं कि आज दोपहर करीब 12.20 बजे लॉबी में पूरबस्थली के विधायक तपन चटर्जी मेरी ओर दौड़े और मुझ पर हमला करने की कोशिश की तथा अन्य विधायकों और पत्रकारों के सामने अपशब्द कहे. मैं विधानसभा परिसर के अंदर असुरक्षित महसूस कर रहा था.उन्होंने कहा, ‘‘यह दूसरी बार है जब हमें सत्ताधारी पार्टी के सदस्यों द्वारा धमकाया गया है. विधानसभा परिसर के अंदर, हमें आवंटित निजी सुरक्षा न होने का वे फायदा उठा रहे हैं. आपने उन्हें विधानसभा परिसर में प्रवेश करने से रोका.अधिकारी ने दावा किया कि विपक्षी दलों के विधायक विधानसभा परिसर में सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा, सदन के संरक्षक के रूप में, यदि विधानसभा परिसर के अंदर कोई अप्रिय घटना होती है तो आप जिम्मेदार होंगे. मैं आपसे विधायक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं.

Durga Puja 2024 : ममता बनर्जी ने दुर्गापूजा आयोजक क्लबों का अनुदान 15 हजार बढ़ाकर किया 85 हजार

Next Article

Exit mobile version