Suvendu Adhikari : शुभेंदु अधिकारी ने सीएम पर कसा तंज कहा, डीवीसी से संबंध तोड़ लेंगी तो चली जायेगी बिजली

Suvendu Adhikari : शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी अपनी सरकार की कमजोरियों को छिपाने के लिए झूठे आरोप लगा रही हैं. उन्होंने कहा कि मानसून से पहले की तैयारियां सही प्रकार से नहीं की गयीं और ना ही इस आपदा से निबटने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास किया गया.

By Shinki Singh | September 20, 2024 6:28 PM
an image

Suvendu Adhikari : पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की और आगाह किया कि अगर उन्होंने दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) से संबंध तोड़े तो दक्षिण बंगाल के कई जिलों में अंधेरा छा जायेगा. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता ने सवाल किया कि क्या ममता बनर्जी खुद को प्रधानमंत्री के समकक्ष मानती हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान देश की संघीय भावना को कमजोर कर रहा है.

बाढ़ प्रबंधन पहले से किए जाने की जरूरत : सुकांत मजूमदार

पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, “समस्या यह है कि जब समस्या आपके सिर पर आ जाती है, तभी आप मदद के लिए केंद्र सरकार की ओर देखते हैं. बाढ़ प्रबंधन पहले से किए जाने की जरूरत है, पिछले 1 साल में उन्होंने क्या किया? बंगाल में हर साल बाढ़ आती है, ऐसे में सरकार को इसके लिए कदम उठाने की जरूरत है.

डीवीसी से संबंध तोड़ लेंगी तो आठ जिलों की चली जायेगी बिजली

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी अपनी सरकार की कमजोरियों को छिपाने के लिए झूठे आरोप लगा रही हैं. उन्होंने कहा कि मानसून से पहले की तैयारियां सही प्रकार से नहीं की गयीं और ना ही इस आपदा से निबटने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास किया गया. राज्य सरकार का खजाना खाली है और बाढ़ को रोकने के लिए निर्धारित धन या तो अनैतिक तरीके से डायवर्ट किया जा रहा है या फिर उनकी पार्टी के सहयोगी इसे लूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि ममता बनर्जी डीवीसी से संबंध तोड़ लेंगी तो आठ जिलों की बिजली चली जायेगी. क्या उन्हें यह एहसास नहीं है कि डीवीसी द्वारा संचालित बिजली संयंत्र दक्षिण बंगाल के एक बड़े हिस्से को बिजली की आपूर्ति करते हैं?

Also Read : Bengal Flood : ममता बनर्जी का पीएम मोदी को पत्र, डीवीसी के साथ समझौतों को तोड़ने की दी चेतावनी

Exit mobile version