Suvendu Adhikari : शुभेंदु अधिकारी ने राष्ट्रपति व अमित शाह को लिखा पत्र, विनीत गोयल को लेकर रखी ये मांग

Suvendu Adhikari : कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को दिए गए राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक को वापस ले लें.

By Shinki Singh | September 5, 2024 12:54 PM
an image

Suvendu Adhikari : पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने राष्ट्रपति व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया है कि वे वर्तमान में कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को दिए गए राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक को वापस ले लें. उल्लेखनीय है कि आरजी कर अस्पताल कांड मामले में कोलकाता पुलिस की भूमिका से असंतुष्ट जूनियर डॉक्टर ने भी उनके इस्तीफे की मांग को लेकर आगे आये थे.

पुलिस आयुक्त पदक रखने के योग्य नहीं

शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि विभिन्न मीडिया रिपोर्टों में यह स्पष्ट है कि कैसे पुलिस आयुक्त अपराध स्थल की जानकारी और सबूतों को विकृत करके जांच प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाना चाहते थे. इसलिए वह उस पदक को रखने के योग्य नहीं हैं. उन्होंने अपने काम से न सिर्फ अपना नाम बल्कि कोलकाता पुलिस की 168 साल पुरानी साख को भी नुकसान पहुंचाया है.

Also read : Mamata Banerjee : राज्यपाल बोस और ममता बनर्जी ने शिक्षकों को बताया ‘समाज की रीढ़’, दी बधाई

Exit mobile version