तीन जिलों के लिए 2,940 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर आयोजित होने वाले इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य जिलों में उद्यमियों के दरवाजे तक पहुंच कर उनका कारोबार स्थापित करना या विस्तार करने में आने वालीं समस्याओं का समाधान करना है. इसी क्रम में शनिवार को राज्य के तीन जिलों- मुर्शिदाबाद, नदिया और बीरभूम को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन राज्य के एमएसएमई व कपड़ा विभाग के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने किया. मौके पर इन तीन जिलाें से 600 से अधिक उद्यमी उपस्थित रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 11:14 PM

कोलकाता.

जिलों में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार के एमएसएमई और कपड़ा विभाग की ओर से पूरे राज्य में सिनर्जी और बिजनेस फैसिलिटेशन कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर आयोजित होने वाले इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य जिलों में उद्यमियों के दरवाजे तक पहुंच कर उनका कारोबार स्थापित करना या विस्तार करने में आने वालीं समस्याओं का समाधान करना है. इसी क्रम में शनिवार को राज्य के तीन जिलों- मुर्शिदाबाद, नदिया और बीरभूम को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन राज्य के एमएसएमई व कपड़ा विभाग के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने किया. मौके पर इन तीन जिलाें से 600 से अधिक उद्यमी उपस्थित रहे.

इस मौके पर एमएसएमई व कपड़ा राज्य मंत्री ताजमुल हुसैन, बिजली राज्य मंत्री अखरुज्जमां के साथ-साथ जंगीपुर से सांसद खलीलुर रहमान, मुर्शिदाबाद जिला परिषद की सभाधिपति रुबिया सुल्ताना, नदिया जिला परिषद की सभाधिपति तरन्नुम सुल्ताना मीर सहित इन तीनों जिलों के विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

इसके अलावा विभिन्न बैंकों ने भी एमएसएमई क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की बात कही है. बताया गया है कि आने वाले वर्षों में इन तीन जिलों में बैंकों द्वारा एमएसएमई क्षेत्र को लगभग 7,000 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया जायेगा, जिससे इन जिलाें में 80,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.

मुर्शिदाबाद, नदिया और बीरभूम जिले में निवेश का प्रस्ताव

इस मौके पर मुर्शिदाबाद, नदिया और बीरभूम जिला अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में औद्योगिक स्थिति के बारे में बात की और उद्यमियों एवं निवेशकों को उद्योग एवं उद्यम स्थापित करने के लिए हरसंभव समर्थन का आश्वासन दिया. इस कॉन्क्लेव में निवेशकों, उद्योग संघों, उद्यमियों आदि से 2,940 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version