टैब मामला: पुलिस ने उत्तर बंगाल से दंपती समेत तीन को किया गिरफ्तार

टैब घोटाले में पुलिस ने उत्तर बंगाल से दंपती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. विधाननगर साइबर थाने की पुलिस ने नौघाट इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 1:04 AM

संवाददाता, कोलकाता

टैब घोटाले में पुलिस ने उत्तर बंगाल से दंपती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. विधाननगर साइबर थाने की पुलिस ने नौघाट इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम महबूब हुसैन बताया गया है. वह नौघाट का रहने वाला है. महबूब सिलीगुड़ी की एक कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर काम करता है. पुलिस के मुताबिक, राज्य सरकार की ‘तरुणेर स्वप्न’ योजना के तहत टैब या स्मार्टफोन खरीदने के लिए 11वीं और 12 वीं के छात्रों के बैंक अकाउंट में भेजे गये 10-10 हजार रुपये कई मामलों में कहीं अन्यत्र ट्रांसफर हो गये. महबूब के बैंक खाते में भी किसी छात्र के 10 हजार रुपये जमा हुए थे. इस जानकारी के बाद शनिवार रात को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर उसे कोलकाता लाया जा रहा है. उधर, पश्चिम मेदिनीपुर पुलिस ने टैब मामले में शनिवार रात सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा इलाके से एक दंपती को गिरफ्तार किया. पता चला है कि टैब का पैसा दंपती के बैंक खातों में भी आया है. उस सूत्र के आधार पर पश्चिम मेदिनीपुर पुलिस की एक विशेष टीम शनिवार को सिलीगुड़ी पहुंची. गिरफ्तार लोगों की पहचान रुकसाना खातून और नजरुल इस्लाम के रूप में की गयी है. दंपती ने रुपये मिलने के लालच में अपना बैंक खाता किराये पर किसी अन्य व्यक्ति को दिया था. उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर पश्चिम मेदिनीपुर लाया जा रहा है.

मामले में अब तक 34 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

गौरतलब है कि टैब मामले में पुलिस ने अब तक कम से कम 34 लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा को टैब कांड का ””केंद्र”” माना गया है. पुलिस ने शुक्रवार को भी उस जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version