पुरुलिया में 30 विद्यार्थियों के टैब के पैसे नदारद
रघुनाथपुर प्रखंड-2 के बिजली प्रभाव उच्च विद्यालय के छह विद्यार्थियों के टैब के रुपये उत्तर दिनाजपुर के एक बैंक में चले गये हैं.
पुरुलिया. जिले में अब तक ‘तरुणेर स्वपन’ परियोजना के तहत 30 विद्यार्थियों को मिलने वाले टैब के पैसे नदारद हैं. जिले के बांदवानऋषि निवारण चंद्र विद्यापीठ में तीन छात्राओं के टैब के रुपये तमलुक के एक व्यक्ति के अकाउंट में चले गये हैं. जबकि पाड़ा थाना क्षेत्र के अनाड़ा उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय के नौ छात्राओं के टैब के रुपये पश्चिम मेदिनीपुर में एक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो गये हैं. रघुनाथपुर प्रखंड-2 के बिजली प्रभाव उच्च विद्यालय के छह विद्यार्थियों के टैब के रुपये उत्तर दिनाजपुर के एक बैंक में चले गये हैं. बलरामपुर के रंगड़ी भजन्नाश्रम उच्च विद्यालय के छह विद्यार्थियों के रुपये उत्तर दिनाजपुर के एक बैंक अकाउंट में हस्तांतरित हो चुके हैं जबकि इसी थाना क्षेत्र के दर्द खेलू हेंब्रम उच्च विद्यालय के छह विद्यार्थियों के रुपये हावड़ा के डलहौजी के एक बैंक अकाउंट में हस्तांतरित हो चुके हैं. जिला शिक्षा विभाग से मिले सूत्रों के अनुसार जिले के विभिन्न स्कूलों में इसकी जांच चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है