कामदुनी कांड : पीड़ित परिवार पहुंचा भवानी भवन

कामदुनी में एक कॉलेज छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले में पीड़ित परिवार मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज लेने के लिए शनिवार को भवानी भवन स्थित सीआइडी मुख्यालय पहुंचा था. हालांकि, मुख्यालय में संबंधित अधिकारी मौजूद नहीं रहने के कारण इस दिन परिवार को दस्तावेज नहीं मिल पाये हैं. उन्होंने 20 सितंबर को भवानी भवन फिर आने की बात कही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 11:12 PM

कोलकाता.

कामदुनी में एक कॉलेज छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले में पीड़ित परिवार मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज लेने के लिए शनिवार को भवानी भवन स्थित सीआइडी मुख्यालय पहुंचा था. हालांकि, मुख्यालय में संबंधित अधिकारी मौजूद नहीं रहने के कारण इस दिन परिवार को दस्तावेज नहीं मिल पाये हैं. उन्होंने 20 सितंबर को भवानी भवन फिर आने की बात कही है. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि यदि उन्हें दस्तावेज नहीं मिलेंगे, तो वे भवानी भवन के समक्ष ही अनशन पर बैठेंगे. कामदुनी में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना वर्ष 2013 में हुई थी. इस मामले में निचली अदालत ने छह लोगों को दोषी करार देते हुए तीन को फांसी और तीन को उम्रकैद की सजा सुनायी थी. उन सभी ने निचली अदालत के फैसले के विरुद्ध कलकत्ता हाइकोर्ट की ओर रुख किया. कलकत्ता हाइकोर्ट ने कामदुनी मामले में छह में से चार दोषियों को बरी कर दिया है. बाकी दो दोषियों की मौत की सजा रद कर दी गयी और आजीवन कारावास का आदेश दिया गया. हाइकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए पीड़ित परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की है. यह मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version