इंडी का नेतृत्व ममता बनर्जी को सौंपने पर शुरू हो बातचीत

सोमवार को संसद के बाहर इंडी गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी को सौंपने को लेकर बातचीत शुरू करने की मांग तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 1:27 AM

संवाददाता, कोलकाता

सोमवार को संसद के बाहर इंडी गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी को सौंपने को लेकर बातचीत शुरू करने की मांग तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने की. कुछ दिन पहले स्वयं ममेता बनर्जी ने भी कहा था कि यदि इंडी गठबंधन का नेतृत्व करने का अवसर मिला, तो वह इसके लिए तैयार हैं. इसके बाद गठबंधन के कई नेताओं ने इसका समर्थन भी किया. अभिषेक ने कहा कि इसे लेकर जल्द ही गठबंधन के बीच बातचीत शुरू होगी. ममता बनर्जी देश की वरिष्ठ नेता हैं. तीन बार की मुख्यमंत्री हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुकी हैं.

बैठक कर इस पर विस्तार से बातचीत करनी होगी. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी को छोटा कर देखना उचित नहीं है. तृणमूल ही एकमात्र पार्टी है, जिसने भाजपा व कांग्रेस को हराया है. उन्होंने कहा कि देश भर में भाजपा की सीटें कम हुईं, उसी तरह बंगाल में भी सीटें कम हुई हैं.

तृणमूल सांसद ने एक देश, एक चुनाव के प्रस्ताव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बंगाल में विधानसभा चुनाव आठ चरणों में हुआ था. लोकसभा चुनाव सात चरण में हुए. झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराया गया. ऐसे में पूरे देश में एक चरण में कैसे चुनाव संभव है. विभिन्न स्तर पर लोग पांच साल बाद वोट देते हैं. एक साथ चुनाव कराना लोगों के अधिकार का हनन है. संविधान को बदलने के रास्ते पर भाजपा चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version