बच्चों ने मेयर के सामने रखी अपनी मांगें
नगर निगम मुख्यालय में हर शनिवार को 'टॉक टू मेयर' कार्यक्रम का आयोजन होता है. जहां खुद मेयर फोन पर महानगर वासियों की शिकायतें सुनते हैं. पर इस शनिवार निगम में ही एक और कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसका नाम था 'टॉक टू मेयर अंकल'. 'चाइल्ड इन नीड इंस्टीट्यूट' (सीआइएनआइ) द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में महानगर के 100 बच्चों ने हिस्सा लिया था. बच्चों ने अपनी समस्याओं को लेकर सीधे मेयर फिरहाद हकीम से बात की.
कोलकाता.
नगर निगम मुख्यालय में हर शनिवार को ”टॉक टू मेयर” कार्यक्रम का आयोजन होता है. जहां खुद मेयर फोन पर महानगर वासियों की शिकायतें सुनते हैं. पर इस शनिवार निगम में ही एक और कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसका नाम था ”टॉक टू मेयर अंकल”. ”चाइल्ड इन नीड इंस्टीट्यूट” (सीआइएनआइ) द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में महानगर के 100 बच्चों ने हिस्सा लिया था. बच्चों ने अपनी समस्याओं को लेकर सीधे मेयर फिरहाद हकीम से बात की. इस दौरान सीआइएनआइ की ओर से बताया कि बाल दिवस के मौके पर हर साल सप्ताहव्यापी बाल सप्ताह वीक मनाया जाता है. इस विशेष अवसर पर बच्चों ने मेयर से बात की. इस खास मुलाकात में कुछ बच्चों ने पार्क व जल निकासी का मुद्दा उठाया. एक बच्चे ने बताया कि महानगर में पार्कों की संख्या कम होती जा रही है. इसके जवाब में मेयर ने कहा कि पहले कोलकाता में काफी खाली जमीन थी. पर उन खाली जमीन के मालिकों ने अब ऊंची इमारतें बना दीं हैं. पर निगम अपने स्तर पर महानगर को क्लीन व ग्रीन रखने की कोशिश कर रहा है.जल निकासी के मुद्दे पर मेयर ने कहा कि महानगर में लगातार ड्रेनेज व सीवरेज की सफाई की जाती है. हमने अब तक 14 हजार मेट्रिक टन गाद निकाले हैं. पर इस बार डाना के प्रकोप से भी कुछ दिन पहले ही महानगर में भारी बारिश हुई. इस वजह से जलजमाव की समस्या पैदा हो गयी थी. बच्चों ने मेयर अंकल से निगम की ओर से बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं को निगम के वेबसाइट पर प्रकाशित करने का भी अनुरोध किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है