बरानगर थाने में तन्मय भट्टाचार्य से फिर की गयी घंटों पूछताछ

उत्तर 24 परगना की एक महिला पत्रकार से छेड़छाड़ की घटना को लेकर बुधवार को भी वामपंथी नेता तन्मय भट्टाचार्य को थाने में तलब किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2024 1:19 AM

बुधवार शाम पांच बजे पहुंचे थे थाने

प्रतिनिधि, बरानगर

उत्तर 24 परगना की एक महिला पत्रकार से छेड़छाड़ की घटना को लेकर बुधवार को भी वामपंथी नेता तन्मय भट्टाचार्य को थाने में तलब किया गया. बरानगर थाने की पुलिस ने उनसे घंटों तक पूछताछ की. वह बुधवार शाम को पांच बजे पहुंचे थे और 6.18 बजे निकल गये.

मालूम हो कि इससे पहले सोमवार को भी उन्हें थाने में बुला कर घंटों पूछताछ हुई थी. उन्होंने कहा है कि उन्हें जितनी बार बुलाया जायेगा, वह जायेंगे. सूत्रों के मुताबिक, तन्मय भट्टाचार्य को फिर आगामी सात नवंबर (गुरुवार) को फिर थाने में बुलाया गया है.

कथित तौर पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप दमदम उत्तर के पूर्व माकपा विधायक तन्मय भट्टाचार्य पर लगा है. इस मामले में माकपा से निलंबित किये गये तन्मय भट्टाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मंगलवार शाम बरानगर पार्टी कार्यालय से तृणमूल कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली थी, जिसका नेतृत्व बरानगर की तृणमूल विधायक सायंतिका बंद्योपाध्याय ने किया था. सोमवार को ही पुलिस ने पीड़िता का भी बयान लिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version