पूजा के दौरान टास्क फोर्स के सदस्यों को बाजारों का दौरा करने का निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी जिलों के जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे.
कोलकाता. पूजा के ठीक पहले सब्जियों की कीमत में एक बार फिर से उछाल आया है. इससे आम लोगों के किचन का बजट बिगड़ गया है. इसे नियंत्रित करने के लिए राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक की. मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी जिलों के जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे. इसके अलावा टास्क फोर्स के सदस्य और संबंधित विभाग के अधिकारी राज्य सचिवालय में मौजूद रहे. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सब्जियों की कीमतों के नियंत्रण के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किये. टास्क फोर्स के सदस्यों को पूजा के दौरान भी बाजारों का निरंतर दौरा करने का निर्देश दिया गया है. सुफल बांग्ला स्टॉलाें के लिए जिलाधिकारियों को किसानों से खरीद बढ़ाने का निर्देश: बताया गया है कि बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों से कहा है कि वह किसानों से सीधे सब्जियों की खरीद की मात्रा को बढ़ायें. बताया गया है कि नदिया, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व बर्दवान और अन्य जिलों से सब्जियों की आपूर्ति सामान्य है और संबंधित जिलाधिकारियों को सलाह दी गयी है कि वे कोलकाता और जिलों में सुफल बांग्ला आउटलेट पर बिक्री के लिए खरीद केंद्रों के माध्यम से किसानों से सीधे थोक खरीद बढ़ायें. बताया गया है कि किसानों से सब्जियां खरीदने के लिए राज्य के कृषि विपणन विभाग ने 58 क्रय केंद्र स्थापित किये हैं, जहां से सब्जियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित सुफल बांग्ला स्टॉल तक पहुंचाया जा रहा है. सब्जियों और अन्य कृषि उत्पादों की बिक्री के लिए कोलकाता और जिलों में 642 सुफल बांग्ला आउटलेट चालू हैं. राज्य सचिवालय की ओर से प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया गया है कि पूजा के पहले राज्य सरकार ने 30 स्टॉल खोलने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब तक 80 नये स्टॉल खोले गये हैं. शुक्रवार को बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सब्जियों के अलावा मछली, अंडे, दूध और अन्य दुग्ध उत्पादों की उपलब्धता और आपूर्ति की भी समीक्षा की. इसके साथ ही राज्य सचिवालय ने सुफल बांग्ला में सब्जियों की कीमत की तालिका भी प्रकाशित की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है