मंत्री से मिले टैक्सी संचालन समन्वय समिति के पदाधिकारी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी एक पत्र लिखकर बंगाल की हेरिटेज पीली टैक्सी को बचाने का आग्रह किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 1:35 AM

कोलकाता. विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को पश्चिम बंगाल टैक्सी संचालन समन्वय समिति के पदाधिकारी परिवहन मंत्री से मिले. समिति के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री के सामने अपनी कई मांगें रखीं. नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक सकारात्मक रही. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी एक पत्र लिखकर बंगाल की हेरिटेज पीली टैक्सी को बचाने का आग्रह किया गया है. श्री श्रीवास्तव ने बताया कि पुरानी टैक्सी के बदले किसी भी कंपनी की नयी टैक्सी या कार खरीदने पर उसे पुराने नंबर में ही समायोजित करने का आश्वासन परिवहन मंत्री ने दिया है. उन्होंने कोर्ट के निर्देश पर 15 वर्ष पुरानी टैक्सियों को बंद करने के नियम में बदलाव करने के लिए कोर्ट में किये गये केस के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि सरकार भी चाहती है कि यह नियम कम से कम 20 वर्ष कर दिया जाये. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि टैक्सी चालकों और ओला, उबर चालकों से हावड़ा, कोलकाता एयरपोर्ट और सांतरागाछी में ज्यादा पार्किंग चार्ज लिया जा रहा है, जिसे बंद करना होगा. यात्री साथी एप में सुधार करने की मांग भी रखी. परिवहन मंत्री से मिलने परिवहन भवन पहुंचे समिति के प्रतिनिधिमंडल में मोहम्मद मुश्ताक, अरूप मंडल और शोभित मंडल भी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version