सौ टैक्सी चालक अपनी टैक्सियों के साथ सियालदह से धर्मतला तक निकालेंगे रैली
संवाददाता, कोलकाता
टैक्सी को बचाने के लिए 19 दिसंबर को एटक समर्थित टैक्सी ऑपरेटर सड़कों पर उतर कर सरकारी की नीतियों को विरोध करेंगे. उक्त जानकारी एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर कोऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक और एनएफआइआरटीडब्ल्यू के उपाध्यक्ष नवल किशोर श्रीवास्तव ने दी.
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. बैठक में कोलकाता जिला सेक्रेटरी अरूप मंडल, एटक के प्रदेश महासचिव विपल भट्ट, मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद सज्जाद और हीरा पासवान उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि 19 दिसंबर को संगठन के सौ से ज्यादा टैक्सी चालक अपनी टैक्सियों के साथ रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. टैक्सी चालकों की रैली सियालदह स्टेशन से निकलेगी और विभिन्न मार्गों से होते हुए धर्मतला पहुंचेगी. धर्मतला में सभा का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान संगठन के पदाधिकारी अपना वक्तव्य रखेंगे. टैक्सी को बंद करने की सरकारी चाल का पर्दाफाश संगठन के पदाधिकारी करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है