शिक्षक पर लगा सातवीं की छात्रा से छेड़खानी का आरोप
दक्षिण 24 परगना के गंगासागर स्थित एक स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप स्कूल के एक शिक्षक पर लगा है.
दक्षिण 24 परगना जिले के गंगासागर इलाके की घटना आरोपी शिक्षक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग पर अभिभावकों का विरोध प्रदर्शन संवाददाता, गंगासागर . दक्षिण 24 परगना के गंगासागर स्थित एक स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप स्कूल के एक शिक्षक पर लगा है. सोमवार को आरोपी शिक्षक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग पर अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी के मुताबिक यह घटना गंगासागर के वामनखाली उच्च विद्यालय में हुई. छात्रा के परिजनों ने बताया कि पिछले शुक्रवार को वह रोज की तरह स्कूल गयी थी. क्लास के दौरान आरोपी शिक्षक ने उसे अकेले में बुलाया. इस दौरान शिक्षक ने उससे अश्लील बातें व उसके साथ छेड़खानी भी की. घर जाकर छात्रा ने अपनी मां को सारी बातें बतायीं. इसके बाद परिवार के लोग व स्थानीय ग्रामीण स्कूल जाकर प्रभारी प्रधानाध्यापक को घटना की जानकारी दी. प्रधानाध्यापक ने इसे लेकर थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराने का अनुरोध किया. आरोप है कि रात में छात्रा के घर में जाकर धमकी भी दी गयी. सोमवार सुबह से ही स्कूल का लोगों ने घेराव किया. गांव के लोगों ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया. उन्होंने आरोपी शिक्षक को दंडित करने व प्रभारी प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे व लोगों को समझाने का प्रयास किया. गांव के लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल के सामने विरोध करने के दौरान स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनपर हमला किया. बाद में घटनास्थल पर सागर पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष अब्दुल शमीम शाह व मुड़ीगंगा दो नंबर ग्राम पंचायत के प्रधान गोविंद मंडल पहुंचे. नेताओं ने विरोध कर रहे लोगों को वहां से जबरन हटा दिया. इसके बाद लोगों का गुस्सा और बढ़ गया. बाद में पुलिस ने मामले को शांत कराया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है