अभिभावकों का स्कूल के सामने प्रदर्शन, आरोपी शिक्षक को पीटा
संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना के नोदाखाली थाना क्षेत्र के मुचिशा स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में पढ़नेवाली एक छात्रा से छेड़खानी का आरोप स्कूल के एक शिक्षक पर लगा है.
घटना शुक्रवार की है. घटना के बाद अभिभावकों ने स्कूल के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित भीड़ ने आरोपी शिक्षक की पिटायी भी की. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. रैफ को उतारना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रित हो पायी. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है. इस दिन स्कूल में महादेव बेरा नामक एक शिक्षक पर एक छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा था. स्कूल से घर लौटने के बाद छात्रा ने अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया. इसके बाद स्कूल के बाहर अभिभावकों ने जमकर प्रदर्शन किया. खबर पाकर डायमंड हार्बर जिला पुलिस के अधीक्षक समेत कई उच्च अधिकारी घटनास्थल पर आये. बड़ी संख्या में पुलिस बल और आरएएफ तैनात की गयी. बाद में आरोपी शिक्षक को भीड़ से छुड़ा कर पुलिस थाने ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है