सुजय, पार्थ सहित छह के खिलाफ तय हुए आरोप
शिक्षक नियुक्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने सुजय कृष्ण भद्र उर्फ कालीघाटेर काकू को कोलकाता के बाईपास स्थित अस्पताल से वर्चुअली बैंकशाल कोर्ट स्थित विचार भवन अदालत में पेश किया. साथ ही इडी ने इस मामले में कुल छह आरोपियों के खिलाफ चार्ज गठन किया.
कोलकाता.
शिक्षक नियुक्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने सुजय कृष्ण भद्र उर्फ कालीघाटेर काकू को कोलकाता के बाईपास स्थित अस्पताल से वर्चुअली बैंकशाल कोर्ट स्थित विचार भवन अदालत में पेश किया. साथ ही इडी ने इस मामले में कुल छह आरोपियों के खिलाफ चार्ज गठन किया. विगत गुरुवार को अस्पताल से सुजय की शारीरिक स्थिति की रिपोर्ट मांगी गयी थी, जिसे सोमवार को सौंपा गया. सुजय फिलहाल बाईपास स्थित निजी हॉस्पिटल के एचडीयू विभाग में भर्ती है. सोमवार को भी मामले की सुनवाई के दौरान सुजय कृष्ण ने कहा कि वह पूरी तरह से निर्दोष हैं. उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया. लेकिन जज ने कहा कि जांचकर्ताओं के पास जो सबूत हैं, वो आरोप तय करने के लिए काफी हैं. न्यायाधीश ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानना चाहा.इस पर सुजय ने फिर दावा किया कि वह निर्दोष हैं. उन्होंने पूछा- किसने कहा कि मैंने पैसे लिए? जज ने कहा : एजेंसी के पास पूरे सबूत हैं. जो जानकारी उपलब्ध है, उससे पता चलता है कि सभी के खिलाफ आरोप तय किये जा सकते हैं. आप बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में शामिल थे. इस कार्य से माणिक भट्टाचार्य, पार्थ चटर्जी, कुंतल घोष भी जुड़े थे. आपने अवैध तरीके से रोजगार प्राप्त किया है. आप लीप्स एंड बाउंड्स के मुख्य कार्यकारी थे. आप पर भ्रष्टाचार से पैसा कमाने का आरोप लगा है. आपने हमेशा छुपाने का काम किया. आपके खिलाफ मौजूद सबूतों के आधार पर मुझे लगता है कि आप अवैध कमाई की गतिविधियों में शामिल हैं. इसलिए आपके खिलाफ पीएमएलए अधिनियम की धारा 4 के तहत आरोप तय किये जा रहे हैं.
इधर, इस घटना में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी. मानिक भट्टाचार्य समेत कुल छह लोगों के नाम भी चार्ज गठन में शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है