इस साल नहीं होगा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन
इस साल शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन नहीं होगा. पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को यह जानकारी दी.
संवाददाता, कोलकाता
इस साल शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन नहीं होगा. पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को यह जानकारी दी. बोर्ड अध्यक्ष गौतम पॉल ने पहले कहा था कि प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हर साल शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) होगी. लेकिन, अब बोर्ड अपने पूर्व के फैसले से पीछे हट गया है.
बोर्ड अध्यक्ष गौतम पॉल ने कहा कि इससे पहले जो अभ्यर्थी टीइटी में उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें अब तक नौकरी नहीं मिली है. कानूनी विवाद के कारण प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया लंबित है. इस कारण ही इस साल टीइटी का आयोजन नहीं होगा.
उल्लेखनीय है कि पांच वर्षों के बाद 2022 में टीइटी का आयोजन हुआ था, जिसमें सात लाख अभ्यर्थियों में से कम से कम डेढ़ लाख उत्तीर्ण हुए थे. फिर वर्ष 2023 में भी टीइटी आयोजित की गयी. इसके लिए तीन लाख नौ हजार 54 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया. लेकिन दो लाख 72 हजार ने ही परीक्षा दी. अब तक इसका रिजल्ट नहीं आया है. पर्षद अध्यक्ष ने कहा कि कानूनी जटिलताएं होने के कारण परिणाम प्रकाशित करना संभव नहीं है. समस्या का समाधान करने के बाद ही रिजल्ट जारी किया जायेगा. हम पारदर्शिता बनाये रखना चाहते हैं. हमारा लक्ष्य हर साल टीइटी आयोजित करना है. लेकिन कानूनी पेचीदगियों के कारण पिछले दो वर्षों से नयी नियुक्ति नहीं हो पायी है. इसलिए इस बार टीइटी नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आगामी परीक्षा के लिए छह महीने के अंदर निर्णय लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है