शिक्षिका ने छात्र के सिर पर मारी छड़ी अस्पताल में भर्ती
कभा में बदमाशी कर रहे एक छात्र के सिर पर शिक्षिका ने छड़ी से वार कर दिया. चोट लगने के बाद छात्र की तबीयत बिगड़ गयी.
बैरकपुर. कभा में बदमाशी कर रहे एक छात्र के सिर पर शिक्षिका ने छड़ी से वार कर दिया. चोट लगने के बाद छात्र की तबीयत बिगड़ गयी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना उत्तर 24 परगना के नैहाटी के गरुफांड़ी मालंच रोड स्थित उत्तर गरीफा प्राथमिक विद्यालय की है. छात्र का नाम साग्निक सोम है. उसकी मां संचारी सोम ने बताया कि 17 जनवरी को चौथी पीरियड चल रही थी. बेटे ने बगल के छात्र से पेन मांगा था. इतनी सी बात पर शिक्षिका मिठु दास ने उसके सिर पर छड़ी से प्रहार कर दिया. घटना की शिकायत नैहाटी थाने में दर्ज करायी गयी. वहीं, आरोपी शिक्षिका का कहना है कि छात्र कक्षा में काफी बदमाशी कर रहा था. वह उसकी पीठ पर छड़ी मारने गयी, लेकिन उसके सिर पर जा लगी. वहीं, प्रधानाध्यापक जयदीप राय ने बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी नैहाटी स्कूल परिदर्शक को दी है. स्कूल परिदर्शक ने आरोपी शिक्षिका को शोकॉज किया है.
शिक्षिका ने उसका जवाब भी भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है