परीक्षा के दौरान शिक्षक निरीक्षक कर्मी को जमा करना होगा अपना मोबाइल

परीक्षा सेंटर के सचिव व वैन्यू सुपरवाइजर को प्रतिदिन एक रजिस्टर मेंटन करने के लिए कहा गया है, जिसमें तारीख के अनुसार सेंटर के स्टाफ व टीचर द्वारा जमा कराये गये मोबाइल व अन्य डिवाइस का उल्लेख होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 1:19 AM
an image

कोलकाता. माध्यमिक परीक्षा 10 फरवरी से शुरू हो रही है. सभी परीक्षा केंद्रों पर पारदर्शिता बनाये रखने व सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किये गये हैं. गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नया निर्देश जारी किया. इसके तहत ड्यूटी के दौरान शिक्षक निरीक्षककर्मी को अपना मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जमा कराना होगा. इन चीजें को लेकर वह हॉल में नहीं घुस सकते हैं. परीक्षा के प्रत्येक दिन सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक अपना मोबाइल व अन्य डिवाइस जमा करवाने होंगे. परीक्षा सेंटर के सचिव व वैन्यू सुपरवाइजर को प्रतिदिन एक रजिस्टर मेंटन करने के लिए कहा गया है, जिसमें तारीख के अनुसार सेंटर के स्टाफ व टीचर द्वारा जमा कराये गये मोबाइल व अन्य डिवाइस का उल्लेख होगा. जो परीक्षा ड्यूटी में संलग्न नहीं हैं, उन सेंटर के कर्मचारियों व शिक्षकों को भी अपना मोबाइल जमा करवाना होगा. वह मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र या उसके बाहर नहीं रह सकते हैं. इस नियम का उल्लंघन करने पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version