एचएस परीक्षा के दौरान शिक्षकों को नहीं दिया जायेगा अवकाश

बुधवार को काउंसिल द्वारा एक अधिसूचना जारी की गयी है, जिसमें कहा गया है कि परीक्षा के दौरान चिकित्सा आपात स्थिति अर्थात शारीरिक बीमारी को छोड़ कर किसी भी स्थिति में छुट्टी नहीं ली जा सकती.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 1:54 AM

उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद ने जारी किये दिशा-निर्देश

कोलकाता. राज्यभर में माध्यमिक परीक्षाएं चल रही हैं. इस परीक्षा के दौरान उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने उच्च माध्यमिक परीक्षा के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश जारी किये हैं. बुधवार को काउंसिल द्वारा एक अधिसूचना जारी की गयी है, जिसमें कहा गया है कि परीक्षा के दौरान चिकित्सा आपात स्थिति अर्थात शारीरिक बीमारी को छोड़ कर किसी भी स्थिति में छुट्टी नहीं ली जा सकती. शिक्षकों के अतिरिक्त यह नियम शिक्षाकर्मियों पर भी लागू होता है. इस नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर उचित कारणों के साथ आवेदन प्रस्तुत किया जाता है तो काउंसिल उस पर विचार करेगी और निर्णय लेगी, लेकिन सामान्य स्थिति में कोई अवकाश नहीं दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त, अगर सरकारी या सरकार से संबद्ध कार्यालयों में कार्यरत माता-पिता दोनों एक साथ छुट्टी लेना चाहते हैं, तो किसी एक को छुट्टी दी जायेगी. इसके लिए भी काउंसिल के स्थानीय कार्यालय में उचित आवेदन प्रस्तुत करना होगा. इस संदर्भ में उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षा अवधि के दौरान यह देखा जाता है कि शिक्षक या शिक्षाकर्मी विभिन्न कारणों से एक साथ लंबी छुट्टी ले लेते हैं, इससे परीक्षा के लिए आवश्यक जनशक्ति कम हो जाती है. इस प्रवृत्ति को कम करने के लिए इस वर्ष यह निर्णय लिया गया है कि परीक्षा के दौरान अस्पताल में भर्ती होने या सर्जरी संबंधी समस्याओं के अलावा किसी अन्य कारण से छुट्टी नहीं दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version