ऑपरेशन ‘नन्हे फरिश्ते’ के तहत किशोरी का हुआ बचाव
कोलकाता स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट के ड्यूटी अधिकारी जितेश यादव व पीके चौधरी ने बुधवार रात राउंड के दौरान देखा कि करीब 14 साल की एक नाबालिग लड़की संदिग्ध तरीके से स्टेशन के मुख्य द्वार के पास घूम रही थी
कोलकाता. कोलकाता स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट के ड्यूटी अधिकारी जितेश यादव व पीके चौधरी ने बुधवार रात राउंड के दौरान देखा कि करीब 14 साल की एक नाबालिग लड़की संदिग्ध तरीके से स्टेशन के मुख्य द्वार के पास घूम रही थी. पूछताछ में उसने बताया कि वह सियालदह से ऑटो से कोलकाता स्टेशन आयी थी. फिर उसने अपनी पहचान चंपा यादव बताया और यह भी बताया कि वह घर से भाग आयी है और मालदा टाउन जाना चाहती है, लेकिन यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट नहीं था. इसके बाद पोस्ट के कमांडर आरसी जोशी एवं मनोज कुमार ने चाइल्ड लाइन को घटना के बारे में बताया और फिर नाबालिग की आरजी कर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी. बाद में उसे जीआरपीएस, चितपुर के माध्यम से चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है