पुलिस पर लोगों का हमला जवाब में लाठीचार्ज
संवाददाता, कोलकातामहानगर के भांगड़ इलाके में सड़क हादसे में एक किशोर की मौत की घटना के बाद बोदरा रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. घटना मंगलवार रात की है. गुस्साये लोगों ने बासंती हाइवे पर पथावरोध कर दिया. स्थिति को सामान्य करने गयी पुलिस पर हमला किया गया. जवाब में पुलिस को गुस्सायी भीड़ पर लाठीचार्ज कर स्थिति को काबू में करना पड़ा.गुस्साये लोगों ने किया सड़क अवरोध, पुलिस टीम पर हमला
पुलिस सूत्र बताते हैं कि इस घटना के बाद गुस्साये लोगों ने बोदरा में बासंती हाइवे का अवरोध कर दिया. जिसके बाद अवरोध हटाने वहां पहुंची पुलिस पर हमला कर लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की के बाद मारपीट शुरू कर दी. पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भांगड़ के बोदरा इलाके में मंगलवार शाम को एक युवक अपनी बाइक में पीछे की सीट पर एक किशोर को बैठाकर जा रहा था. पूजा को लेकर इलाके में पुलिसकर्मियों की संख्या ज्यादा देखकर उसने बाइक की स्पीड बढ़ा दी, जिसके कारण वह नियंत्रण खो बैठा, इसी बीच बाइक के धक्के से एक महिला राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके बाद बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे बाइक चालक और पीछे बैठा 16 वर्षीय किशोर बाइक से छिटक कर सड़क पर जा गिरा. इस दुर्घटना में बाइक चालक के साथ किशोर भी बुरी तरह जख्मी हो गया. महिला समेत तीनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां किशोर की मौत हो गयी.स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस घटना में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है