कट्टरपंथियों की धमकियों से भयभीत होकर भारत में घुसी किशोरी, बीएसएफ ने पकड़ा

बांग्लादेशी कट्टरपंथियों द्वारा अपहरण करने व उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी से भयभीत एक किशोरी अपने अस्वस्थ मां-बाप को छोड़ कर अवैध तरीके से भारतीय सीमा में घुसने को मजबूर हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 1:45 AM

मिल रही थी अपहरण करने व पूरे परिवार को मार डालने की धमकी

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय से है पीड़िता

संवाददाता, कोलकाताबांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले का सिलसिला जारी है. इस बीच, बांग्लादेशी कट्टरपंथियों द्वारा अपहरण करने व उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी से भयभीत एक किशोरी अपने अस्वस्थ मां-बाप को छोड़ कर अवैध तरीके से भारतीय सीमा में घुसने को मजबूर हुई. हालांकि, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उसे पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना मंगलवार की रात को उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा ब्लॉक में फतेहपुर सीमा चौकी पर हुई. बीएसएफ द्वारा किशोरी को चोपड़ा पुलिस थाने को सौंपा गया, जिसके बाद उसे एक होम में रखा गया है. इस्लामपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ जॉबी थॉमस के ने कहा : पुलिस को बीएसएफ से एक किशोरी के बारे में शिकायत मिली, जो 17 साल की है. वह अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारतीय सीमा में घुस आयी थी. पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की है. उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है. किस कारण से उसने यह कदम उठाया और भारत में प्रवेश किया, इसका विवरण जांच के दौरान सामने आयेगा.

सूत्रों की मानें, तो किशोरी बांग्लादेश के पंचगढ़ जिले की निवासी है. उसके माता-पिता अस्वस्थ हैं. किशोरी का परिवार इस्कॉन अनुयायी है. बताया जा रहा है कि गत कुछ दिनों से उसे बांग्लादेश के कट्टरपंथियों से लगातार धमकियां मिल रही थीं. किशोरी का अपहरण करने व उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. बताया जा रहा है कि प्राथमिक पूछताछ में किशोरी ने कहा कि उसने अपनी जान बचाने के लिए हताशा भरा कदम उठाया. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में किशोरी के रिश्तेदार रहते हैं. किशोरी के अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने से पहले उसके परिजनों ने जलपाईगुड़ी में अपने रिश्तेदारों को फोन पर घटना के बारे में बताया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version