शौचालय की टंकी का ढक्कन टूटने से गिरा किशोर, मौत

बनगांव के सुंदरपुर ग्राम पंचायत के पिपलीपाड़ा इलाके में सरकारी योजना को पैसों से बने घर के शौचालय की टंकी का ढक्कन टूटने जाने उसमें गिरकर एक किशोर की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 1:16 AM

बनगांव की सुंदरपुर ग्राम पंचायत के पिपलीपाड़ा क्षेत्र की घटना

सरकारी योजना के पैसों से बनाया था शौचालय

प्रतिनिधि, बनगांव

बनगांव के सुंदरपुर ग्राम पंचायत के पिपलीपाड़ा इलाके में सरकारी योजना को पैसों से बने घर के शौचालय की टंकी का ढक्कन टूटने जाने उसमें गिरकर एक किशोर की मौत हो गयी. उसका नाम संदीप मजूमदार (13) था.

सूत्रों के मुताबिक, रविवार शाम से वह लापता था. उसे नहीं पाकर उसके परिजन ने उसे तलाशना शुरू किया, तो रात करीब नौ बजे संदीप के पिता ने घर के पीछे स्थित शौचालय की टंकी का ढक्कन टूटा देखा और उन्हें संदेह हुआ. फिर तलाशी करने पर अंदर से संदीप अचेत अवस्था में मिला. उसे तुरंत बनगांव अस्पताल जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया. खबर पाकर सोमवार सुबह पंचायत प्रतिनिधि भी मृतक के घर गये.

पंचायत से कहा गया है कि शौचालय करीब दो-तीन सालों पहले ब्लॉक दफ्तर से ही निर्माण हुआ था. ऐसी घटना न हो, इस पर नजर रखी जायेगी. इधर, भाजपा का आरोप है कि कटमनी के साथ घटिया सामग्री से शौचालय और ढक्कन बनाये गये थे, इस कारण ऐसी घटना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version