Loading election data...

पाटुली : विस्फोट में किशोर हुआ घायल, हालत गंभीर

यह घटना शुक्रवार सुबह 11.15 बजे की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 1:46 AM

गोलाकार वस्तु को गेंद समझ कर खेलने के दौरान हुआ हादसा कोलकाता. पाटुली थाने के पास स्थित मेला माठ (मैदान) में विस्फोट होने से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे बाघाजतीन स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने बताया कि किशोर को सुनने में तकलीफ हो रही है. उसके शरीर में जलने के कहीं निशान नहीं मिले हैं. यह घटना शुक्रवार सुबह 11.15 बजे की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ किशोर मैदान में खेल रहे थे. इसी दौरान एक किशोर वहां पड़ी गोलाकार वस्तु से खेलने लगा. उसने उसे गेंद समझ उछाला. नीचे गिरते ही उसमें जोरदार विस्फोट हुआ, जिसकी जद में आने से किशोर जख्मी हो गया. खबर पाकर स्थानीय पुलिस के साथ कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. खोजी कुत्ते की मदद से पूरे मैदान में तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान बम जैसी कुछ और चीजें मिलीं, जिसे जब्त कर लिया गया. उधर, विभागीय डीसी (एसएसडी) विदिशा कलिका दासगुप्ता ने कहा कि यह भी जांचा जा रहा है कि विस्फोट कहीं प्रतिबंधित पटाखे के कारण तो नहीं हुआ. मौके से जब्त अन्य वस्तुओं को जांच के लिए भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version