नेपाल से आयी किशोरी लापता

पोलवा के नारायणपाड़ा गोटू गांव में नेपाल से अपने घर आयी एक किशोरी लापता हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 1:03 AM

इलाके से पांच महीने में 17 नाबालिग गायब

हुगली. पोलवा के नारायणपाड़ा गोटू गांव में नेपाल से अपने घर आयी एक किशोरी लापता हो गयी. पोलवा थाना के प्रभारी नजरुल इस्लाम के अनुसार, पिछले पांच महीनों में 45 लोग लापता हुए हैं, जिनमें से 17 नाबालिग हैं. इनमें से 12 को अब तक बरामद कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक सुशील मुर्मू का गांव सुगंधा ग्राम पंचायत के नारायणपाड़ा में है. वह ट्रक ड्राइवर हैं और कल्याणी में काम करते हैं, जबकि उनकी पत्नी मीना और दो बच्चे नेपाल के विराट नगर में रहते हैं. दशमी के दिन सुभाष अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गांव आये थे. बुधवार शाम मीना अपने बच्चों के साथ गोटू में एक रिश्तेदार के घर गयी थीं. उस समय बच्चे मैदान में खेल रहे थे. लगभग शाम चार बजे उनकी बेटी सोमन (14) घर चली गयी और तभी से लापता है. सोमन नेपाली और थोड़ी हिंदी समझती है, लेकिन इलाके से अपरिचित है. परिवार को उसकी गुमशुदगी को लेकर गहरी चिंता है.

सुभाष ने बताया कि कुछ लोगों ने उनकी बेटी को चुंचुड़ा स्टेशन की ओर जाते हुए देखा था. लेकिन रातभर खोजने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. गुरुवार को पोलवा थाने में किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version