कोलकाता. नये साल में तापमान के गिरने से ठंड का असर बढ़ गया. बुधवार को कोलकाता का तापमान तीन डिग्री सेल्सियस कम हो गया. कई जिलों में भी तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार से तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती है. अगले 24 घंटे के दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं. इसके बाद कुछ दिनों तक तापमान में ज्यादा हेरफेर नहीं होगा. बुधवार को कोलकाता का तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. उलबेड़िया में तापमान 11.6 डिग्री, डायमंड हार्बर में 13.3 डिग्री, मेदिनीपुर में 13 डिग्री, बांकुड़ा में 10.9 डिग्री, पुरुलिया में 7.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. दार्जिलिंग में तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस है.
24 घंटे के दौरान जिलों में भी तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिर सकता है. कई जिलों में कुहासा का असर भी देखने को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है