बशीरहाट पासपोर्ट सेवा केंद्र का अस्थायी कर्मी गिरफ्तार

वह कागजात को बशीरहाट स्थित पासपोर्ट केंद्र के अस्थायी कर्मचारी तारक को भेजता था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 1:27 AM

कोलकाता. बांग्लादेश से भारतीय सीमा में अवैध तरीके से आनेवाले नागरिकों के लिए फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में भवानीपुर थाने की पुलिस ने बशीरहाट पासपोर्ट सेवा केंद्र से एक अस्थायी कर्मी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम तारकनाथ सेन है. उस पर आवेदकों के दस्तावेज को सत्यापित करने और पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने की जिम्मेदारी थी. इस मामले में गिरफ्तार दीपक मंडल एवं समरेश विश्वास से पूछताछ में पता चला कि समरेश फर्जी दस्तावेज पर पासपोर्ट बनवाता था. वह कागजात को बशीरहाट स्थित पासपोर्ट केंद्र के अस्थायी कर्मचारी तारक को भेजता था. इसके बाद पुलिस ने तारक को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह के बारे में जानकारी मिलने के बाद सिक्योरिटी कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) की तरफ से भवानीपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. जांच में पुलिस ने इस मामले में दो छात्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version