अस्थायी कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन अंधेरे में डूबा शहर

नगरपालिका के अस्थायी कर्मचारी, जिनके जिम्मे इन लाइटों को जलाने और बुझाने की जिम्मेदारी है, उन्होंने काम करने से इनकार कर दिया. इस वजह से पूरा शहर अंधेरे में डूब गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 1:27 AM

हुगली. चुंचुड़ा नगरपालिका के अस्थायी कर्मचारियों को लंबे समय से वेतन नहीं मिलने के कारण सोमवार शाम को शहर की स्ट्रीट और हाइमास्ट लाइटें बंद रहीं. नगरपालिका के अस्थायी कर्मचारी, जिनके जिम्मे इन लाइटों को जलाने और बुझाने की जिम्मेदारी है, उन्होंने काम करने से इनकार कर दिया. इस वजह से पूरा शहर अंधेरे में डूब गया. शहरवासियों को सड़क पर आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. नाराज कर्मचारियों ने शाम को चेयरमैन अमित राय का घेराव कर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. लंबे गतिरोध के बाद नगरपालिका प्रशासन ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि मंगलवार को उनके एक महीने के बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा. इसके बाद कर्मचारी शांत हुए और प्रदर्शन समाप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version