चंदननगर में मां लक्ष्मी की मूर्तियां तोड़े जाने से तनाव

दननगर के कुमोरपाड़ा (कुम्हारपाड़ा) इलाके में मंगलवार को मां लक्ष्मी की चार मूर्तियों के चेहरे रात के अंधेरे में अज्ञात लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 1:39 AM

पुलिस ने बढ़ायी सुरक्षा, लगाया सीसीटीवी

हुगली. चंदननगर के कुमोरपाड़ा (कुम्हारपाड़ा) इलाके में मंगलवार को मां लक्ष्मी की चार मूर्तियों के चेहरे रात के अंधेरे में अज्ञात लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिये गये. सुबह सात बजे जब मूर्तिकार शिबू पाल कार्यशाला पहुंचे, तो यह देख स्तब्ध रह गये. उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी. शिबू पाल ने चंदननगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया. वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए चंदननगर थाना प्रभारी शुभेंदु बनर्जी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गये. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस पिकेट तैनात की गयी है. सुरक्षा के मद्देनजर कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं.

मूर्तिकार शिबू पाल ने बताया कि उनका परिवार पीढ़ियों से मूर्तियां बनाते आ रहा है. लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. इलाके के अन्य मूर्तिकारों से भी उनके हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं. वे एक-दूसरे का हर समय सहयोग करते आये हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है. आइसी शुभेंदु बनर्जी ने आश्वासन दिया है कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हावड़ा और नदिया जिले में हुईं घटनाओं से इसे जोड़ कर देखना अनुचित होगा. इलाके में सीसीटीवी लगाये गये हैं. पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version