इलाके में आगजनी व तोड़फोड़
हुगली. पांडुआ थाना क्षेत्र के पोटबा गांव में मुर्गी फॉर्म से दुर्गंध को लेकर शुरू हुआ विवाद सोमवार को हिंसक हो गया था. इस झगड़े में कई लोग घायल हुए थे, जिनमें 40 वर्षीय अजीजुल मलिक गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के दौरान बुधवार सुबह उनकी मौत हो गयी. अजिजुल की मौत की खबर मिलते ही गांव में तनाव बढ़ गया. गुस्साई भीड़ ने कई घरों और खलिहानों में आग लगा दी. दमकल ने आग बुझायी, जबकि पुलिस ने इलाके में रैफ की तैनाती कर स्थिति संभाली. मृतक की मां अजमीरा मलिक ने बताया कि उनका बेटा झगड़े में शामिल नहीं था, लेकिन बीच-बचाव के दौरान उस पर हमला हुआ. वहीं, चश्मदीद शेख मोहम्मद अली ने कहा कि शिकायत पर सोमवार को सरकारी अधिकारी निरीक्षण करने आये थे. तभी दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा और हिंसा हो गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि मुर्गी फॉर्म से दुर्गंध और मक्खियों की समस्या होती है. वहीं, फॉर्म के मालिक शेख जमशेद अली का आरोप है कि कुछ लोग उनकी कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों में पहले से विवाद चल रहा था.
हुगली जिला ग्रामीण के एएसपी कल्याण सरकार ने बताया कि अजिजुल के परिवार की शिकायत पर पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. घटना के बाद से इलाके में पुलिस बल तैनात है और शांति बनाये रखने के प्रयास किये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है