काफी देर तक आतंकित रहे आसपास के लोग
बम डिस्पोजल स्क्वाड ने बैग को लिया कब्जे में
जांच करने पर नहीं मिली कोई संदेहजनक वस्तु
कोलकाता. महानगर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर चिकित्सकों के धरना मंच के पास लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. घटना गुरुवार दोपहर की है. खबर पाकर कोलकाता पुलिस का बम डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस) वहां पहुंचा और जांच में जुट गया. वह बैग कहां से आया, उसे वहां किसने रखा, इस सवाल का जवाब जानने के लिए खोजी कुत्ते की मदद भी ली गयी. इसके बाद उक्त बैग को कब्जे में ले लिया गया.
बताया जा रहा है कि बैग कई घंटों तक डॉक्टरों के धरना मंच के पास पड़ा रहा. बैग के इतनी देर तक वहां पड़ा रहने पर कुछ लोगों का ध्यान उस ओर गया, जिसके बाद पुलिस को इसकी खबर दी गयी. पुलिस का कहना है कि बैग की जांच करने पर उसमें से कुछ भी संदेहजनक वस्तु नहीं मिली. बैग से कुछ कपड़े मिले हैं. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि हो सकता है कि धरना मंच के पास किसी मरीज के परीजन अपना बैग भूलकर घर लौट गये हों. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है