Loading election data...

बाढ़ में सांपों का आतंक, 39 लोगों को डसा

जिले के अरामबाग के खानाकुल, पुरसुड़ा और गोघाट के साथ तारकेश्वर, जंगीपाड़ा और बलागढ़ के कई गांव जलमग्न हैं. बाढ़ के बीच सांपों ने भी आतंक मचा रखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 1:58 AM

पोलबा बीडीओ कार्यालय परिसर स्थित एक इमारत से कोबरा के 16 अंडे बरामद

प्रतिनिधि, हुगली

जिले के अरामबाग के खानाकुल, पुरसुड़ा और गोघाट के साथ तारकेश्वर, जंगीपाड़ा और बलागढ़ के कई गांव जलमग्न हैं. बाढ़ के बीच सांपों ने भी आतंक मचा रखा है.

जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, विगत एक सप्ताह में 39 लोगों को सांपों ने डसा है. बलागढ़ ब्लॉक में सर्पदंश के शिकार सात लोगों को जीटार और अहमदपुर अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उधर, एसडीओ चंदननगर विष्णु दास ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने बताया कि यहां की चार ग्राम पंचायतों संतोषपुर, केशव चौक, चपाडांगा, तालपुर के 1200 लोग 11 राहत शिविरों में शरण लिये हैं. आशाकर्मी, आंगनबाड़ी कर्मी बाढ़ पीड़ितों के घर-घर जाकर नुकसान की जानकारी एकत्रित कर रही हैं. पीड़ितों के बीच तिरपाल, चादर, स्टोव आदि सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है. बलागढ़ ब्लॉक के बीएमओएच जयदीप बड़ुआ ने बताया कि पानी उतरने के साथ ही सभी जगहों पर ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया जा रहा है.

वहीं, पोलबा बीडीओ कार्यालय परिसर स्थित कृषि विभाग की एक परित्यक्त इमारत की छत से कोबरा सांप के 16 अंडे मिले. काशीनाथ धारा नामक कर्मचारी ने बताया कि छत पर झाड़ियों की सफाई के दौरान एक कोबरा सांप दिखा. इसकी जानकारी सांप पकड़ने वाले अरिंदम चक्रवर्ती को दी गयी. मौके पर पहुंचे अरिंदम ने 16 अंडों को सुरक्षित निकाला. उन्होंने बताया कि वन विभाग को पत्र लिखकर इन अंडों को सुरक्षित तरीके से फोड़ने की व्यवस्था की जायेगी. अंडों से सांप निकलने के बाद उन्हें वन विभाग के हवाले कर दिया जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version