खागड़ागढ़ मामले में जेल में बंद आतंकवादी तारिकुल से होगी पूछताछ
खागड़ागढ़ विस्फोट कांड में गिरफ्तार तारिकुल इस्लाम को बंगाल एसटीएफ की टीम ने बहरमपुर अदालत में पेश कर उसे अपने हिरासत में लेने का आवेदन किया.
संवाददाता, कोलकाता
खागड़ागढ़ विस्फोट कांड में गिरफ्तार तारिकुल इस्लाम को बंगाल एसटीएफ की टीम ने बहरमपुर अदालत में पेश कर उसे अपने हिरासत में लेने का आवेदन किया. इसपर अदालत के निर्देश पर तारिकुल को सात दिनों के लिए एसटीएफ की हिरासत में भेज जाने का निर्देश दिया गया. बांग्लादेश की अस्थिर स्थिति के बीच मुर्शिदाबाद से उग्रवादी होने के संदेह में अब्बास अली और मिनारुल शेख को हरिहरपाड़ा इलाके से असम पुलिस ने बंगाल एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार किया था. इसके बाद सजीबुल इस्लाम और मुश्तकीम शेख को उग्रवादी होने के संदेह में नोयडा से गिरफ्तार किया गया.
ये सभी बांग्लादेशी आतंकी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के सक्रिय सदस्य बताये जाते हैं. इनसे पूछताछ में अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के साथ मिलकर ये लोग काम करते थे.
यह भी जानकारी मिली है कि खागड़ागढ़ ब्लास्ट के मामले में जेल में बंद तारिकुल ने इनकी मदद की थी. इस जानकारी के बाद से ही तारिकुल से पूछताछ के लिए बंगाल एसटीएफ की टीम बहरमपुर सेंट्रल जेल गयी थी. जांच अधिकारी तारिकुल और मिनारुल को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहते हैं.
ऐसे में एसटीएफ उनकी कस्टडी लेना चाहती है. जांच अधिकारियों को पता चला कि खागरागढ़ विस्फोट की घटना में संदिग्ध जेएमबी आतंकवादियों में से एक तारिकुल जेल से मिनारुल और अब्बास अली को आदेश देता था. मिनारुल और अब्बास अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के सदस्य हैं. इसीलिए उनसे पूछताछ के लिए सबसे पहले एसटीएफ ने कोर्ट से इजाजत ली. जांचकर्ता इन्हें आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है